कोरोना की दूसरी लहर अपने साथ नई परेशानियां और चुनौतियां लेकर आई है। इस महामारी ने अपने दूसरे अटैक में लाखों लोगों की जान ली और अब लोगों को कोरोना की तीसरी लहर की चिंता सता रही है। कोरोना की तीसरी लहर ने बच्चों को लेकर चिंता ज्यादा बढ़ा दी है क्योंकि विशेषज्ञों का कहना है कि अगला अटैक बच्चों पर होगा।
#Coronavirus #BlackFungus #BlackFungusinKids